श्रीनगर गढ़वाल। प्रगतिशील जनमंच के बैनरतले स्थानीय लोगों ने राजकीय संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर परिसर में एक दिवसीय धरना देते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि संयुक्त अस्पताल के साथ ही नगर क्षेत्र की समस्याओं पर कोई ध्यान सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा है। कहा कि जल्द समस्याओं का हल नहीं हुआ तो जनमंच भूख-हड़ताल कर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इसके साथ ही संयुक्त अस्पताल में विभिन्न अव्यस्थाओं को लेकर भी सीएमएस को ज्ञापन भी दिया गया। प्रगतिशील जनमंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी ने धरना स्थल पर संबोधित करते हुए कहा कि आज संयुक्त अस्पताल में विभिन्न अव्यवस्थाएं बनी हुई है। बाहरी व्यक्ति द्वारा लगातार अस्पताल में हस्तक्षेप किया जा रहा है, किंतु अस्पताल प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। कहा कि अस्पताल में ईसीजी एवं एक्सरे की सुविधा तक नहीं है, जो गंभीर विषय है। दवा खरीद सहित अन्य मामलों में वित्तीय अनियमितता का भी आरोप लगाया। सफाई व्यवस्था और टूट-फूट व मरीजों के भोजन आदि की व्यवस्था गुपचुप तरीके से गोलमाल किया जा रहा है। जनऔषधि केन्द्र का निर्माण भी गलत स्थान पर किया गया है। इस मौके पर संयोजक जेपी पुरी, प्रवक्ता सुरजीत बिष्ट, सुषमा नेगी, गजेन्द्र सिंह, जगत सिंह, राजेन्द्र कुमार, खिलेन्द्र चौधरी, गायत्री थपलियाल, गणेश प्रसाद टम्टा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
संयुक्त अस्तपाल में ईसीजी की सुविधा तक नहीं