देहरादून। प्रेमनगर थाना पुलिस ने देव ज्वेलर्स से साठ लाख की लूट में फरार चल रहे करण शिवपुरी और सोनू यादव समेत तीन आरोपियों को 66 दिन बाद गिरफ्तार किया है। इनसे 450 ग्राम सोना बरामद हुआ है। मामले में दिल्ली निवासी सुप्रीम कोर्ट के वकील समेत तीन आरोपी फरार हैं। एसएसपी का कहना है कि बाकी लूटी गई ज्वैलरी आरोपी वकील के पास रखवाई गई है।
पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्रांतर्गत देव ज्वेलर्स में बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर जेवरात और नगदी लूट ली थी। वारदात के बाद आरोपी दूधली, नजीबाबाद होते हुए फरार हो गए थे। बाइक के नंबर और सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी हरिद्वार स्थित एक होटल में रुके थे। जहां से पुलिस ने एक आरोपी सोनू यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी एल 270 गली नंबर नौ महिपालपुर थाना बसंतकुंज नई दिल्ली का आधार कार्ड बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के फोटो लेकर विभिन्न गिरोह के सदस्यों का मिलान कराया, जिसमें दूसरे शख्स की शिनाख्त करण शिवपुरी पुत्र राकेश शिवपुरी निवासी निवासी ग्राम मानपुर पोस्ट ऑफिस कलाल घाटी कोटद्वार पौड़ी के रूप में हुई। पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों आरोपी वारदात के बाद दिल्ली पहुंचे और 11 अक्टूबर को दिल्ली से फ्लाइट लेकर गोवा पहुंचे थे। पुलिस टीम से गोवा में आरोपियों का आमना सामना हुआ, लेकिन आरोपी पुलिस से बचकर निकलने में कामयाब हो गए। 26 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सोनू यादव की मुलाकात सोनू लंगड़ से मुलाकात हुई है। इस पर एसओजी प्रभारी ऐश्वर्य पाल, नेहरू कालोनी एसओ दिलबर सिंह नेगी, एसओ प्रेमनगर धर्मेंद्र रौतेला, साइबर सेल प्रभारी संजय मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिल्ली में डेरा डाला। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी 12 दिसंबर को करण शिवपुरी और सोनू यादव अपने साथ सतीश के साथ पहाड़गंज इलाके में सोना-चांदी बेचने पहुंचे हैं। पुलिस टीमों ने घेरबंदी कर पहाड़गंज से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।तीनों को दून लाकर पूछताछ की गई। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से लूटी गई ज्वेलरी में से 450 ग्राम ज्वेलरी बरामद की गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। डीजीपी ने पुलिस टीम को बीस हजार और एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार इनाम की घोषणा की है। एसएसपी ने बताया कि वारदात में शामिल रहे सोनू यादव के भाई सुमित यादव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि विवेचना में सामने आए सुप्रीम कोर्ट के वकील शिवेंद्र उर्फ शिवी पुत्रदयाचंद निवासी 263 बाजरापाना कराला थाना कंझावाला नई दिल्ली, मनजीत पुत्र राज सिंह निवासी धूलसेरस थाना सेक्टर 23 द्वारिका नई दिल्ली और ज्वेलर सूर्यप्रकाश सोनी निवासी रायपुर देहरादून फरार हैं। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। बताया कि आरोपियों ने ज्वेलर्स की दुकान से एक किलो दस ग्राम सोना और बारह हजार नगद ले जाने की बात कही है।
पुलिस टीम को उत्कृष्ठ सेवा मेडल - देहरादून। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस टीम में शामिल एसओ दिलबर सिंह नेगी, एसओ धर्मेंद्र रौतेला, एसओ नत्थीलाल उनियाल, साइबर सेल प्रभारी संजय मिश्रा, एसआई सचिन पुंडीर और सिपाहियों में शामिल प्रमोद, अरशद, देवेंद्र सिंह, चमन कुमार, ललित कुमार, मुस्तफा जैदी, नरेंद्र रावत, अमित रावत, हितेश और चंद्रप्रकाश समेत पुलिस टीम को उत्कृष्ठ सेवा मेडल की अनुशंसा की गई है।
देव ज्वेलर्स लूट में फरार चल रहे आरोपी 66 दिन बाद गिरफ्तार