शाह ने कहा कि यह चुनाव गरीबों के अपने पक्के घर के सपनों को पूरा करने का चुनाव है। उन्होंने लिखा, ‘यह चुनाव गरीबों को आयुष्मान योजना से उनके मुफ्त इलाज का अधिकार छीनने वालों को सत्ता से हटाने का चुनाव है, यह चुनाव वोट बैंक की राजनीति के लिए दिल्ली की शांति भंग करने वालो का सूपड़ा साफ करने का चुनाव है।’ उनका इशारा संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हाल में दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शनों की तरफ था।
फिलहाल दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद के साथ ही सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता सिर्फ खोखले वादों से उन्हें 5 साल तक गुमराह करने वालों, वोट बैंक की राजनीति के लिए दिल्ली की शांति भंग करने वालों को सबक सिखाएगी। शाह ने एक बार फिर संकेत दिए कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ेगी।